कानपुर के चकेरी इलाके में गुरुवार को एक युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने अहिरवां चौकी का घेराव कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने चौकी के अंदर ही सुसाइड किया. मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैंस के गोले छोड़े.
बता दें, कि बुधवार को पुलिस चकेरी के पटेलनगर इलाके में रहने वाले राजू मिस्त्री और कमल को श्याम नगर इलाके में हुई 20 लाख की लूट के मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया था.
जहां गुरुवार की सुबह कमल की मौत हो गई वहीं राजू मिस्त्री चौकी से लापता है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं जब मृतक कमल के घरवालों को मौत की सूचना मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोगो की भीड़ चौकी पहुंच गई.
वहीं, मामले से घबराए चौकी इंचार्ज अपनी चौकी छोड़ भाग निकले, जबकि चौकी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस चौकी में कमल नाम के युवक को लाया गया था उसकी बाड़ी चौकी में मिली थी उसके परिजनों की शिकायत पर दो दरोगा समेत 12 पुलिस कर्मीयों को सस्पेंड कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 04, 2016, 22:42 IST