होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Karauli Baba Kanpur: करौली सरकार से पुलिस ने की आधे घंटे तक पूछताछ, पूछे ये 5 सवाल, जानें क्या मिला जवाब

Karauli Baba Kanpur: करौली सरकार से पुलिस ने की आधे घंटे तक पूछताछ, पूछे ये 5 सवाल, जानें क्या मिला जवाब

Kanpur Karauli Baba: नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के मामले में करौली सरकार से पुलिस ने की पूछताछ

Kanpur Karauli Baba: नोएडा के डॉक्टर से मारपीट के मामले में करौली सरकार से पुलिस ने की पूछताछ

Kanpur Karauli Baba: कानपुर के बिधनू स्थित करौली आश्रम में नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट के मामले में पुलिस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुलिस ने संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा से लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की
पुलिस ने बाबा से 5 सवाल पूछे. करौली सरकार बाबा ने सारे आरोपों से इनकार किया

कानपुर. कानपुर के बिधनू स्थित करौली आश्रम में नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट के मामले में पुलिस ने संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा से लगभग आधे घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने बाबा से 5 सवाल पूछे. करौली सरकार बाबा ने सारे आरोपों से इनकार किया. इसके बाद में पुलिस की टीम ने सेवादारों के बयान दर्ज किए.

पुलिस ने करीब 1 घंटे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मगर घटना का फुटेज नहीं मिला. नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के साथ 22 फरवरी को करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदोरिया के सामने उनके भक्तों ने मारपीट की थी. हमले में डॉक्टर के चोटें भी आई थी. जिसके बाद बाबा के खिलाफ बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. विधनू थाने की टीम ने आश्रम के सर्विलेंस कंट्रोल रूम की जांच की और वारदात वाले दिन का फुटेज मांगा. करोली बाबा के आश्रम में करीब ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनक 15 दिन का बैकअप रहता है. एक महीने पुरानी घटना होने के चलते फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका. अब पुलिस सीसीटीवी कैमरे का डाटा रिकवर करने का प्रयास कर रही है.

पुलिस टीम ने बाबा से 5 सवाल पूछे
1. आश्रम में मारपीट क्यों हुई थी? 2. आप एक वीडियो में डॉक्टर सिद्धार्थ को साले पागल, हटाओ यहां से कहते दिख रहे हैं. इसके बाद आपके सेवादार ने डॉक्टर पर हमला कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर आपका  क्या कहना है ? 3.डॉक्टर से आप किसी तरह से पूर्व परिचित हैं? 4. 22 फरवरी को डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी परिवार के साथ आए थे तो क्या हुआ था? 5. डॉक्टर किस समस्या को लेकर आपके पास आया था?  इन सवालों का संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करोली बाबा ने जवाब दिया और मारपीट की घटना से बार-बार इनकार करते दिखे.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Kanpur news, Kanpur Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें