नोएडा के डॉक्टर संग मारपीट मामले में कानपुर के करौली बाबा सरकार से पुलिस पूछताछ कर सकती है
कानपुर. नोएडा निवासी डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने 20 मार्च को संतोष सिंह भदोरिया उर्फ़ करोली बाबा के खिलाफ बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बाबा पर चमत्कार न दिखा पाने की बात कहने पर समर्थकों से लाठी-डंडों से मारपीट कराने का आरोप लगाया था. बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से बाबा करौली ने अपने समर्थकों को आगे किया है. समर्थकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि बाबा के वैदिक उपचार से उनके परिजन गंभीर रोगों से मुक्त हो गए.
उधर बाबा करौली ने डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के साथ किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया था. लेकिन बुधवार को सुबह एक नया वीडियो सामने आया जिसमें बाबा के सुरक्षाकर्मी डॉक्टर सिद्धार्थ को धक्का-मुक्की करते हुए ले जा रहे हैं. डॉक्टर देवेंद्र द्विवेदी ने भी पुलिस कमिश्नर से मिलकर बाबा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने भी बाबा पर लगे आरोपों और एफआईआर के बाद सख्त रुख दिखाया है और जल्द से जल्द संतोष सिंह भदोरिया उर्फ़ करौली बाबा से पूछताछ के संकेत दिए हैं.
JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में लोगों से भी वीडियो मांगे गए हैं. दरअसल, डॉक्टर साहब ने रिपोर्ट करने में देरी की. लिहाजा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है. हमने लोगों से वीडियो मांगे हैं. कुछ वीडियो हमें मिले भी हैं. उसी के आधार पर अब आगे की पूछताछ की जाएगी.
.
Tags: Kanpur news, Kanpur Police
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!