होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Karauli Baba Kanpur: करौली बाबा संतोष भदौरिया पर कसेगा शिकंजा! पुलिस जल्द करेगी पूछताछ

Karauli Baba Kanpur: करौली बाबा संतोष भदौरिया पर कसेगा शिकंजा! पुलिस जल्द करेगी पूछताछ

नोएडा के डॉक्टर संग मारपीट मामले में कानपुर के करौली बाबा सरकार से पुलिस पूछताछ कर सकती है

नोएडा के डॉक्टर संग मारपीट मामले में कानपुर के करौली बाबा सरकार से पुलिस पूछताछ कर सकती है

Kanpur News: उधर बाबा करौली ने डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के साथ किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया था. लेकिन बुधवार को सु ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से बाबा करौली ने अपने समर्थकों को आगे किया है
पुलिस ने भी बाबा पर लगे आरोपों और एफआईआर के बाद सख्त रुख दिखाया है

कानपुर. नोएडा निवासी डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने 20 मार्च को संतोष सिंह भदोरिया उर्फ़ करोली बाबा के खिलाफ बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बाबा पर चमत्कार न दिखा पाने की बात कहने पर समर्थकों से लाठी-डंडों से मारपीट कराने का आरोप लगाया था. बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद से बाबा करौली ने अपने समर्थकों को आगे किया है. समर्थकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि बाबा के वैदिक उपचार से उनके परिजन गंभीर रोगों से मुक्त हो गए.

उधर बाबा करौली ने डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के साथ किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया था. लेकिन बुधवार को सुबह एक नया वीडियो सामने आया जिसमें बाबा के सुरक्षाकर्मी डॉक्टर सिद्धार्थ को धक्का-मुक्की करते हुए ले जा रहे हैं. डॉक्टर देवेंद्र द्विवेदी ने भी पुलिस कमिश्नर से मिलकर बाबा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने भी बाबा पर लगे आरोपों और एफआईआर के बाद सख्त रुख दिखाया है और जल्द से जल्द संतोष सिंह भदोरिया उर्फ़ करौली बाबा से पूछताछ के संकेत दिए हैं.

JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में लोगों से भी वीडियो मांगे गए हैं. दरअसल, डॉक्टर साहब ने रिपोर्ट करने में देरी की. लिहाजा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं है. हमने लोगों से वीडियो मांगे हैं. कुछ वीडियो हमें मिले भी हैं. उसी के आधार पर अब आगे की पूछताछ की जाएगी.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Kanpur news, Kanpur Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें