उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नजदीक आते ही कच्ची शराब का कारोबार भी धड़ल्ले से होने लगा है. इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला आबकारी विभाग की टीम ने कानपुर के कल्याणपुरवा गांव में छापेमारी की.
इस दौरान करीब 150 लीटर कच्ची शराब और पांच हजार किलोग्राम लहन बरामद हुआ है. वहीं, चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला आबकारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपियों के पास से करीब पांच लाख का माल मिला है.
जानकारी के मुताबिक बिधनू थानाक्षेत्र के कल्याणपुरवा गांव समेत आसपास के कई गांवों में अवैध शराब बनाने का काम जोरों पर चल रहा है. बताया जाता है कि पंचायती चुनाव में खड़े उम्मीदवार अपने समर्थकों के लिए रोजाना काफी मात्रा में शराब ले जाते हैं. वह उन्हें फ्री में शराब पिलाते हैं और दिनभर प्रचार-प्रसार करवाते हैं.
आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शराब बनाने के बाद उसे ड्रम में भरकर तालाब के किनारे छिपाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही टीम के साथ छापेमारी की गई. पकड़े गए आरोपियों में बड़कू, संजय, रामविलास और कल्लू हैं, जबकि इनके अन्य साथी फरार हो गए.
आरोपी संजय ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह चुनाव प्रत्याशियों को शराब की सप्लाई करते थे. ऑर्डर के हिसाब से शराब बनाई जाती थी. इसके लिए एडवांस में रुपए भी मिलते थे. अब तक कई गांवों में ड्रम भरकर शराब पहुंचाई जा चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2015, 15:01 IST