कानपुर. यूपी में एक बार फिर पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है. मामला कानपुर का है जहां एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसने गंभीर रूप से घायल महिला को फौरन उपचार के लिए भेजे जाने की व्यवस्था नहीं की. खून से लतपथ महिला तड़पती रही और मौके पर पहुंचे दरोगा जी अपनी कागजी खानापूर्ति करते रहे. काफी देर बाद महिला को एक मोपेड को रोककर अस्पताल भिजवाया गया. वहीं आरोपी को पुलिस जीप में बैठाकर थाने ले गई.
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस जीप में बैठा रही है और गंभीर घायल महिला सड़क पर तड़प रही है. जिसे बाद में एक मोपोड रोककर अस्पताल भिजवाया गया. इस नजारे के बाद पुलिसिया सोच पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं.
एक के बाद एक कई चाकू मारे
कानपुर के गोविन्द नगर इलाके में जिस महिला पर चाकुओं से हमला हुआ उसका नाम ज्योति बताया जा रहा है. आरोप है कि अवधेश नाम के युवक ने उसके पेट में कई चाकू मारे. हमले के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पहुंचे दरोगा अरुण कुमार राठी ने इस मामले पर पूछताछ शुरू कर दी, वहीं महिला गंभीर अवस्था में घायल पड़ी रही, लेकिन उसे अस्पताल भेजने में लापरवाही बरती गई.
पहले कागजी कार्रवाई, फिर घायल का उपचार
घटना के बाद ज्योति को सबसे पहले हॉस्पिटल भिजवाना चाहिए था, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. पहले कागजी खानापूर्ति पूरी की गई. मुहल्ले के लोगों द्वारा पकड़े गए आरोपी अवधेश को पुलिस ने अपनी जीप में बैठा लिया. वहीं चक्कर खाकर गिरती घायल महिला को काफी देर बाद एक मोपेड पर बैठाकर अस्पताल भिजवाया गया. मौके पर कोई एंबुलेंस भी नहीं पहुंची.
घटना के पीछे बाताई जा रही ये वजह
आसपास के लोगों के मुताबिक ज्योति का पति विजय से दो साल से विवाद चल रहा था. इस दौरान उसका अवधेश से संपर्क हो गया. पिछले कुछ दिनों से ज्योति अवधेश को नजर अंदाज कर रही थी, इसी को लेकर उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस मामले पर एसीपी विशाल पांडे का कहना है कि महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है, इसके साथ ही आरोपी को जीप से थाने भेजना जरूरी था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kanpur crime news, Kanpur Police, UP news, UP police, UP Police उत्तर प्रदेश
National Book Lovers Day 2022: किताबें पढ़ने से मेंटल हेल्थ पर होता है पॉजिटिव असर, बढ़ जाती है उम्र
सादगी से दिल चुराने वाली मानुषी छिल्लर ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार, देखें एक्ट्रेस की BEACH PHOTOS
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार