उत्तर प्रदेश के कानपुर में सांप्रदायिक दंगे के आरोपियों को चिन्हित कर जहां पुलिस ताबड़तोड़ गिरफ्तारी में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर उनको छुड़ाने के लिए राजनैतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं.
बुधवार को बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, विधायक सतीश महाना, सलिल विश्नोई के नेतृत्व के हो रही गिरफ्तारियों के विरोध में आईजी कार्यालय का घेराव किया गया. सुरेन्द्र मैथानी ने बताया की दंगो के आरोपियों को न पकड़ पुलिस केवल निर्दोषों की की गिरफ्तारी कर गुडवर्क करने में लगी हुई है, लेकिन यदि एक भी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई तो बीजेपी आंदोलन को विवश होगी.
वहीं, आईजी आशुतोष पांडे ने निष्पक्ष कार्रवाई कर केवल दोषियों के खिलाफ ही कार्रवाई का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा पुलिस केवल वीडियो फुटेज और फोटोज में अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. किसी भी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2015, 00:07 IST