पहली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर में वार्ड सभासदों को करेंगे संबोधित
News18 Uttar Pradesh Updated: November 28, 2019, 1:17 PM IST

30 नवंबर को कानपुर आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)
विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विवि के संस्थापक सदस्यों के साथ राष्ट्रपति का सामूहिक फोटो भी होगा. मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहेंगी.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: November 28, 2019, 1:17 PM IST
कानपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 30 नवंबर को कानपुर (Kanpur) स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में होने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में 400 से अधिक पूर्व छात्र शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि विशिष्ट अतिथि में रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नगर निगम के सदन में भी सभासदों को संबोधित करेंगे.
यह पहला मौका होगा जब कभी नगर निगम के इतिहास में जब कभी कोई राष्ट्रपति नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे राष्ट्रपति को चांदी की चाबी देंगी. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 30 नवंबर को कानपुर आएंगे और एक दिसंबर की सुबह सर्किट हाउस में शहर के तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे.
विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विवि के संस्थापक सदस्यों के साथ राष्ट्रपति का सामूहिक फोटो भी होगा. मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहेंगी.
राष्ट्रपति विवि में अटल बिहारी वाजपेयी विधि संस्थान का लोकार्पण भी करेंगे. एलुमिनाई एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन होगा जिसकी एक प्रति राष्ट्रपति को दी जाएगी. पूर्व छात्र नीलांबर कौशिक की पुस्तक परौख से राष्ट्रपति भवन भी उनको भेंट की जाएगी. प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले अन्य अतिथि आमंत्रण पत्र के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लेकर आएंगे.बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मथुरा के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक के लोकार्पण समारोह में शामिल हो रहे है.
ये भी पढे़ं:
...जब किसान बोला- एसडीएम साहब 10 रुपये ले लो बैलगाड़ी में लगा दो रिफ्लेक्टरअलीगढ़: इलाज कराने अस्पताल जा रहे बीमार युवक की पीट-पीटकर हत्या
यह पहला मौका होगा जब कभी नगर निगम के इतिहास में जब कभी कोई राष्ट्रपति नगर निगम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे राष्ट्रपति को चांदी की चाबी देंगी. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति 30 नवंबर को कानपुर आएंगे और एक दिसंबर की सुबह सर्किट हाउस में शहर के तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे.
विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि विवि के संस्थापक सदस्यों के साथ राष्ट्रपति का सामूहिक फोटो भी होगा. मंच पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और महापौर प्रमिला पांडे मौजूद रहेंगी.
राष्ट्रपति विवि में अटल बिहारी वाजपेयी विधि संस्थान का लोकार्पण भी करेंगे. एलुमिनाई एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन होगा जिसकी एक प्रति राष्ट्रपति को दी जाएगी. पूर्व छात्र नीलांबर कौशिक की पुस्तक परौख से राष्ट्रपति भवन भी उनको भेंट की जाएगी. प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले अन्य अतिथि आमंत्रण पत्र के अलावा फोटोयुक्त पहचान पत्र भी लेकर आएंगे.बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मथुरा के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक के लोकार्पण समारोह में शामिल हो रहे है.
ये भी पढे़ं:
...जब किसान बोला- एसडीएम साहब 10 रुपये ले लो बैलगाड़ी में लगा दो रिफ्लेक्टर
Loading...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 28, 2019, 1:12 PM IST
Loading...