होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Karoli Baba: गोल्डन बाबा का संतोष सिंह भदौरिया पर प्रहार, बोले- करौली सरकार है पाखंडी और महाठग!

Karoli Baba: गोल्डन बाबा का संतोष सिंह भदौरिया पर प्रहार, बोले- करौली सरकार है पाखंडी और महाठग!

X
गूगल

गूगल गोल्डन बाबा 

Karoli Baba: नोएडा के डॉक्‍टर द्वारा मारपीट का केस दर्ज कराने के बाद कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा लगाता ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

    कानपुर. यूपी में कानपुर के करौली सरकार और संतोष सिंह भदौरिया के ऊपर नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने एक मुकदमा दर्ज कराया है. उन्‍होंने आरोप लगाया गया है कि बाबा ने चमत्कार को नकार देने पर अपने सेवादारों से पिटवाया और उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद बाबा लगातार विवादों के घेरे मेंं हैं. इस बीच कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा ने भी करौली बाबा पर हमला बोला है.

    कानपुर के गूगल गोल्डन बाबा ने अब करौली सरकार पर खुलकर बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चाहे वह किसी भी धर्म के हों. अगर आडंबर और पाखंड फैला कर लोगों को ठग रहे हैं, तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और इनके दरबार बंद करवाने चाहिए. यह एक महाठग है और इसके कई मामले अभी सामने आएंगे. मनोज सिंह उर्फ गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि धर्म के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पाखंड और आडंबर फैलाकर लोगों को ठगा जा रहा है.

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    पीड़ित के सपोर्ट में गूगल गोल्डन बाबा
    इतना ही नहीं गूगल गोल्डन बाबा ने कहा कि अगर इनके पास इतनी शक्ति थी, तो जब कोरोना वायरस आया तब बाबा कहां गायब हो गए थे. तब इनको अपनी ईश्वरी चिकित्सा को दिखानी चाहिए थी. तब तो बाबा खुद अपने आश्रम में छिपे बैठे रहे. उन्होंने कहा कि जिसके ऊपर हत्या, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जैसे मुकदमे हों. जिसने दो-दो शादियां कर रखी हो. ऐसे कुकृत वाले लोगों के ऊपर भगवान की कृपा हो ही नहीं सकती. यह लोग सिर्फ भोले भाले लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि पीड़ित द्वारा लिखवाया गया मुकदमा बिल्कुल ठीक है. क्योंकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से बाबा और उनके सेवादार उसके साथ बदसलूकी और मारपीट कर रहे हैं.

    Karoli Baba: किसान नेता से बने करौली बाबा, जानें क्‍या है कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया की कहानी?

    इधर बाबा पर चमत्कार के नाम पर पिटाई करवाने की केस फाइल होते ही बाबा के और भी कारनामे सामने आ रहे हैं. साथ ही चर्चा हो रही है कि कैसे कभी स्कूटर पर चलने वाले संतोष सिंह भदौरिया आज 3-3 रेंज रोवर गाड़ियों के मालिक बन बैठे हैं. बता दें कि कभी हत्या, लूट, गुंडा एक्‍ट, गैंगस्टर जैसे मुकदमों के आरोपी संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा पिछले पांच साल से दरबार सजा रहे हैं. इस दौरान पूजा पाठ और हवन के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है. वहीं, 1.5 लाख रुपये में सभी रोगों से मुक्ति का भरोसा दिया जाता है.

    Tags: Kanpur golden baba, Kanpur news, Kanpur Police, Up crime news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें