Kanpur News: SBI लॉकर से 94 लाख का सोना चोरी मामले में पुलिस को एक लेटर मिला है
कानपुर. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिलने से विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. दरअसल, इस पत्र के माध्यम से कुछ ऐसी जानकारियां सांझा की गई है, जिससे बैंक स्ट्रांग रूम से 94 लाख का सोना चोरी मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच को एक नया मोड़ दे दिया है. बीते साल 22 दिसंबर को सचेंडी थाना अंतर्गत भौति स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से सेंधमारी करते हुए बैंक लॉकर में रखे हुए करीब 94 लाख रुपये का सोना गायब कर दिया था. फिलहाल इस घटना के बाद से अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.
वहीं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड की मानें तो बैंक में चोरी करने वाले एक कथित गैंग के सदस्य ने चोरी के प्लान का लेटर वायरल किया है. पुलिस के हाथ एक चिट्ठी लगी है. 4 पन्नों के इस लेटर में स्टेट बैंक आफ इंडिया में सुरंग बनाकर हुई लाखों की चोरी से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की गई है. जिसमें चोरी में शामिल सदस्यों से लेकर प्रयोग किये गए हथियारों के विषय मे विस्तारपूर्वक लिखा गया है. इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस की जांच की दिशा ही बदल गई है.
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीसीपी विजय ढुल को दी गई है. कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है, क्योंकि जिसके नाम से चिट्ठी आई है उसका अभी तक कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उसका पूरा पता भी नहीं है. जांच का विषय है. जांच करने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. मगर इस वायरल लेटर के आ जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Kanpur Police