कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाला पुराने गंगा पुल पर बड़ा हादसा टला गया है. जहां बुधवार को कानपुर की ओर से दसवीं कोठी का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर गया. 5 अप्रैल 2021 को पुराने गंगा पुल की चार कोठियों में दरार आने पर इसे वाहनों के लिए बंद करा दिया था. इसके बाद से इसे चालू कराने के लिये काफी प्रयास किए गए. 10वीं कोठी गंगा की बीच धारा में होने के कारण इसकी जानकारी नहीं हो पाई. मछुआरों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी दी. इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पैदल पुल को भी बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि वास्तव में पुल जर्जर हालत में हैं. यदि यातायात के लिये खोल दिया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता है.
बता दें कि कानपुर को शुक्लागंज से जोड़ने के लिए 146 साल पहले इस पुल के निर्माण की शुरुआत की गई थी. अवध एंड रुहेलखंड कंपनी को इसका ठेका दिया गया था. जबकि इसका डिज़ाइन जेएम होपाई ने बनाया था 14 जुलाई 1875 को यह बनकर तैयार हो गया था. इसकी लंबाई क़रीब 800 मीटर है. इसके दो हिस्सों में बनाया गया था. इसके ऊपरी हिस्से से ट्रेन होकर गुजरती है.
Ayodhya: फिल्म काली के निर्माता पर भड़के बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी, जानिए क्या कहा
दरअसल, कानपुर का काठ का पुल इस शहर की पहचान है. कानपुर की पृष्ठभूमि पर बनी कई फिल्मों में इस पुल को दिखाया गया है. हाल में आई आयुष्मान खुराना का फिल्म बाला में भी इसकी झलक देखने को मिली थी. इसके अलावा कानपुर को लेकर कही जाने वाली प्रसिद्ध कहावत “कानपुर कनकैया, ऊपर चले रेल का पहिया, नीचे बहेंगंगा मइया” भी इसी पुल से प्रभावित होकर लिखी गई थी. माना जा रहा है कि इस पुल के सुदृढ़ीकरण के बाद भी इस पर भारी यातायात चलना असंभव सा लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ganga river, Ganga river bridge, Kanpur news
Liger: गुजरात में भव्य तरीके से हुआ विजय देवरकोंडा- अनन्या का स्वागत, तेलुगू स्टार के लिए क्रेजी दिखे फैंस; देखिए
Pics: 2 शादियां कर चुके यश कुमार फिर बने दूल्हा! वेडिंग गेटअप में इस नई एक्ट्रेस संग आए नजर, देखिए
इन 5 मैच विनर खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', एशिया कप में अनदेखी से मिला हिंट