होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Arif Saras News : सपा के यह विधायक एक फोटो लेकर सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, जानिए क्या बोले

Arif Saras News : सपा के यह विधायक एक फोटो लेकर सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, जानिए क्या बोले

X
सारस

सारस

देशभर में इन दिनों आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं, जितनी सुर्खियां उनकी दोस्ती ने बटोरी थ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

कानपुर: सारस और आरिफ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां एक तरफ अपने दोस्त आरिफ से बिछड़ कर सारस ने खाने से एतबार कर रखा है. तो वहीं आरिफ पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. सारस के भूखे होने की जानकारी जैसे ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को हुई, तो वह एक फोटो लेकर कानपुर प्राणी उद्यान पहुंच गए और वहां के निदेशक से अपील की कि फोटो को सारस के पिंजड़े में लगा दिया जाए. ताकि वह खाना शुरू कर दे. जानिए किसकी है यह फोटो और क्या होगा इससे असर.

देशभर में इन दिनों आरिफ और सारस की दोस्ती के चर्चे सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. जितनी सुर्खियां उनकी दोस्ती ने बटोरी थी उससे ज्यादा सुर्खियां उनके अलग होने पर चर्चाओं पर हैं. जहां एक और वन विभाग द्वारा आरिफ पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. तो वही कानपुर चिड़ियाघर में बंद सारस भी आरिफ से बिछड़ने पर दुखी है. जिस वजह से उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया है. इसकी जानकारी जब समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई को हुई, तो वह सारस से मिलने कानपुर प्राणी उद्यान पहुंच गए. वह अपने साथ एक फोटो लेकर गए और खाने का सामान लेकर गए और निदेशक से अपील की कि इस फोटो को सारस के पिंजड़े में लगा दिया जाए . ताकि वह खाना खाना शुरु कर दे. यह फोटो है सारस की जिसमें वह आरिफ के साथ है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी फोटो पर मौजूद हैं.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

सपा विधायक का सरकार पर कटाक्ष
विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि अपने दोस्त आरिफ की फोटो देखकर कहीं ना कहीं सारस को चैन मिलेगा और वह एक बार फिर से खाना खाना शुरु कर देगा. इस दौरान विधायक योगी सरकार पर भी वार करने से नहीं चूके, उन्होंने कहा कि जब वह विपक्षी नेताओं को जेल में डाल सकते हैं तब तो यह पक्षी है. इसके साथ तो कुछ भी कर सकते हैं.

Tags: Kanpur news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें