होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप

छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप

स्वरस्ती विधा मन्दिर में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है की यहां के प्राचार्य अवधेश कुमार भारद्वाज सभी छात्राओं के साथ अश ...अधिक पढ़ें

    यूपी के कानपुर में स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. छात्राओं की मांग है कि अश्लील हरकतें करने वाले प्रिंसिपल को जल्द से जल्द पद से हटाया जाए. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें लिखित शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

    दरअसल स्वरस्ती विधा मन्दिर में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि यहां के प्राचार्य अवधेश कुमार भारद्वाज, सभी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हैं. छात्राओं की माने तो अपने रूम में अकेले में बुला कर उनसे अश्लील बातें भी करते थे. ये मामला तब संज्ञान में आया जब प्रिंसिपल ने एक छात्रा को पत्र लिखा. इसके बाद छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.

    छोटे भाई ने नई जींस पहनने से रोका तो गुस्से में आकर बड़े भाई ने की हत्या

    जिसके बाद मौके पर स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में तीखी नोकझोक हो गयी. पहले तो स्कूल प्रशासन इस मामले से बचता रहा है. लेकिन बाद में स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से बयान दिया गया कि प्राचार्य के मामले में शिकायत मिलते ही उन्हें तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है. वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर मौके पर गए हैं. जांच की जा रही है, जो भी लिखित शिकायत मिलेगी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.
    (सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)

    कोर्ट ने लगाई सरकार को फटकार, पूछा- कब तक सुधरेंगे प्राइमरी स्कूलों के हालात

     

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    Tags: Kanpur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें