पहले प्रेमी युगल जोड़े ने गांव के एक नीम के पेड़ के नीचे जाकर वहां शादी की.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली के अंतर्गत एक गांव में ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. प्रेमी युगल ने पेड़ के नीचे पहले शादी रचाई और फिर एक ही फंदे से लटक कर जान दे दी. प्रेमी युगल के इस कदम ने सभी को हैरान परेशान कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले एक युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही युवती से चल रहा था. युवक दोनों पैर से विकलांग था. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लड़की ने जब अपने घर वालों को अपने प्यार के बारे में बताया तो घरवालों ने इस रिश्ते को मंजूर नहीं किया और शादी से इनकार कर दिया. परिवार इस बात से परेशान था कि युवक विकलांग है.
परिवार के इनकार के बाद भी युवती का प्यार कम नहीं हुआ. वे दोनों दोनों कई दिनों तक मिलते रहे. दोनों से साथ जीने मरने की कसमें खाईं. जब दोनों को लगा कि एक साथ जिंदगी बिताना मुमकिन नहीं है तो उन्होंने साथ मरने की योजना बना ली.
नीम के पेड़ पर बनाया फंदा
पहले प्रेमी युगल जोड़े ने गांव के एक नीम के पेड़ के नीचे जाकर वहां शादी की और उसके बाद उसी नीम के पेड़ पर एक रस्सी से दो फंदे बनाकर झूल गए. गांव के कुछ लोगों ने जब पेड़ पर दोनों को लटका हुआ देखा तो घरवालों को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामला सामने आने बाद काफी संख्या में गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच गए थे. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं. उधर, दोनों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. लड़की के परिवार वाले युवक के विकलांग होने के कारण रिश्ते को मंजूरी नहीं दे पा रहे थे.
.
Tags: Kanpur news, Love affair, Love Stories, Suicide, UP news
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष