उपेंद्र यादव
अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: इंडियन प्रीमियर लीग 31 मार्च से शुरू होने जा रही है. देशभर में आईपीएल को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिलता है. इस बार भी लोग बेसब्री से अपने खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार कानपुर से एक और चेहरा आप को आईपीएल में खेलता नजर आएगा. जी हां, इंडिया ए टीम से खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव पहली बार आईपीएल खेलने जा रहे हैं. जिनके ऊपर सबकी नजर बनी रहेगी.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले उपेंद्र यादव को 25 लाख रुपए में बेस प्राइस पर सनराइजर्स हैदराबाद में खरीदा है. वह एक विकेटकीपर है और बल्लेबाज हैं. वहीं परिवार की बात की जाए तो उपेंद्र के पिता दीवान सिंह यादव सब इंस्पेक्टर हैं. उनके पिता ने बताया कि बचपन से ही उपेंद्र को क्रिकेट का शौक था. वह 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना सीख रहे हैं. 2016 में उनका रणजी टीम में सिलेक्शन हुआ था, जिसके बाद में उत्तर प्रदेश की ओर से रणजी मैच भी खेलने हैं. उसके साथ ही 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में भी उपेंद्र ने अपनी जगह पक्की की थी. अब जब पहली बार उपेंद्र आईपीएल खेलने जा रहे हैं, तो इसको लेकर उनके परिवार के साथ शहरवासियों की नजर भी उन पर है और सभी आशा कर रहे हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें.
कानपुर के 3 खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा
इस बार आईपीएल में कानपुर के तीन खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएंगे. जिसमें कुलदीप यादव, अंकित राजपूत और उपेंद्र यादव शामिल है. कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं अंकित राजपूत लखनऊ की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे और उपेंद्र यादव सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
.
Tags: IPL 2023, Kanpur news, Kuldeep Yadav, Uttar pradesh news
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'
अतीक-अशराफ और संजीव जीवा के हत्यारों की एक सी है कहानी, जानें वो 5 बातें जो दोनों शूटआउट केस में हू-ब-हू
बला की खूबसूरत है लड़की, फिर भी लोग उड़ाते हैं मज़ाक, कोई गाय तो कोई कह देता था जिराफ!