कल्याणपुर थाना (फाइल फोटो)
कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर खुर्द में शुक्रवार रात किराए पर रह रहे तीन संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गई. घटना के बाद जांच व सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं. जबकि हकीकत यह थी कि पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को पकड़ा था. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके आतंकी होने की बात कही और खुद को दिल्ली पुलिस बताया. मीडिया में मामला आने के बाद थाने से लेकर आलाधिकारी तक, हर कोई किसी भी तरह की छापेमारी से इनकार करता रहा.
मीडिया में जब मोबाइल चोर होने की खबरें चली तो पुलिस प्रशासन ने तीन मोबाइल चोरों की गिरफ्तारी होने की बात स्वीकार की. साथ ही पुलिस के अधिकारी स्थानीय पुलिस के खुद को दिल्ली पुलिस और चोरों को आतंकी बताने के मामले की जांच की बात कह रहे हैं. बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में 15 दिन पहले एक मकान में किराए पर रहने पांच लोग आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi police, For dgp up, Kanpur news, Terrorist, Up crime news, UP news, UP police, Uttar pradesh news