Toll Tax in UP: कानपुर-प्रयागराज हाईवे और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर टोल रेट बढ़ गया है.
रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. अब यूपी में भी कानपुर-प्रयागराज हाईवे और कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सफर करना आपको महंगा पड़ेगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा टोल के रेट में वृद्धि कर दी गई है. कानपुर से दूसरे जिलों में सफर करने पर कार से एक तरफ की यात्रा पर न्यूनतम 10 रुपये से 50 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, भारी वाहनों पर टोल का अधिक भार पड़ने वाला है.
बहरहाल, कानपुर से लखनऊ और इलाहाबाद का सफर महंगा होने वाला है. पहले कानपुर से लखनऊ जाने के लिए 90 रुपये और लौटने में 40 रुपये देने होते हैं, लेकिन अब आप जाते वक्त 95 रुपये और आते वक्त 45 रुपये देने होंगे. जबकि प्रयागराज जाने में दो टोल पड़ते हैं जिनमें एक टोल में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दूसरे टोल में 30 रुपये का इजाफा हुआ है. सबसे ज्यादा कानपुर-प्रयागराज हाईवे के टोल में वृद्धि हुई है. अब कानपुर से प्रयागराज 40 फीसदी ज्यादा टोल देकर सड़क मार्ग से जा सकेंगे.
बाराजोड़ टोल प्लाजा पर महंगा टोल
कानपुर के सबसे महंगे टोल में शुमार बाराजोड़ टोल पर अब आपको 165 की जगह 175 रुपये देने होंगे. इसी तरीके से अनंतराम ,ओकासा, आलियापुर और खन्ना टोल पर भी 35 का इजाफा किया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमन रोहिल्ला ने बताया कि 31 मार्च की रात 12 बजे से लोगों को बड़े हुए टोल रेट देने पड़ेंगे. भारी वाहनों में अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. एक तरफ के टोल की बात की जाए तो भारी वाहनों में लगभग 400 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं, कार और छोटे वाहनों में 10 से 50 रुपये तक का इजाफा हुआ है.
.
Tags: Kanpur news, Toll plaza, Toll Tax New Rate
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक
PHOTOS: आंधी-तूफान और तेज बारिश के बीच टूटा रोपवे का तार, लोगों की हलक में आई जान, याद आ गई मातारानी