रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में कई मोहल्लों में सीवर की और पेयजल की समस्या बनी हुई है. 15 साल से ऐसी ही समस्या को झेल रहे कानपुर के बर्रा-2 के केवी-2 कॉलोनी के लोगों ने अब धरना प्रदर्शन का मन बना लिया है. 5 दिनों से लगातार लोग धरने पर बैठे हुए हैं. उनका कहना है कि अब जब तक उनकी समस्या दूर नहीं होगी वह ऐसे ही धरने पर बैठे रहेंगे. अगर धरना के बाद भी समस्या का हल नहीं होता . तब सभी लोग राजधानी लखनऊ के मुख्यमंत्री के आवास तक पदयात्रा करेंगे और जब तक मुख्यमंत्री उनकी समस्या का समाधान नहीं कर देते है तब तक वह उनके आवास पर ही धरना देते रहेंगे.
कानपुर के नगर निगम वार्ड-77 में आने वाला यह इलाका 15 सालों से सीवर समस्या और जलभराव से परेशान है. चाहे राजनेता हो या अधिकारी हर जगह स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या के निदान के लिए चक्कर काटा लेकिन इनकी सुध अब तक किसी ने नहीं ली. जिसके बाद अब इन्होंने अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन का सहारा लिया है. पूरा मोहल्ला शांतिपूर्ण तरीके से अनशन कर रहा है जिसमें 2 लोग पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर है. उनका कहना है कि अगर उनकी यह समस्या सही नहीं कराई गई तो हम लोग अब जल भी त्याग देंगे.
15 वर्षों से है समस्या , नहीं हुआ समाधान
क्षेत्र में 200 घर है जो इस समस्या से प्रभावित है .रोज सुबह यहां पर गलियों में पानी भर जाता है. जिस वजह से लोगों का घरों के बाहर निकलना कठिन हो जाता है. बच्चों को गोद में उठाकर उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ता है. धरना दे रहे भोला पंडित ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद से लेकर विधायक और नगर निगम के अधिकारियों के पास जाकर कई बार गुहार लगाई, प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. वहीं पार्षद जितेंद्र जान ने बताया कि 15वें वित्त आयोग का बजट पास होने के बाद इस क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रों में भी सीवर लाइन बिछाने का काम किया जाएगा . जिसके बाद यह समस्या दूर हो जाएगी.
.
Tags: Kanpur news, Uttar Pradesh News Hindi