कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के कानपुर (Kanpur News) में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब देर रात मिठाई की दुकान में आग धधकने लगी. कानपुर के कलेक्टर गंज थाना क्षेत्रर के एक मिठाई दुकान में देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग में झुलसा एक शख्स भी बुरी तरह से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मिठाई की दुकान राजकिशोर के नाम से थी.
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मिठाई की दुकान तो जलकर खाक हो ही चुकी थी, दो लोग भी जान गंवा चुके थे. मिठाई की यह दुकान कानपुर के काहू कोठी मार्केट में थी.
Uttar Pradesh: Two people died after a fire broke out in a sweet shop in Kanpur’s Kahoo Kothi market
It’s a 3 storey building where sweets were made, it caught fire at night. Two people have died and one person has been injured: Fire officer Ramesh Chandra pic.twitter.com/AioxIqw99f
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
फायर ऑफिसर रमेश चंद्र ने बताया कि यह 3 मंजिला इमारत है, जहां मिठाइयां बनाई जाती थीं. अचानक शुक्रवार की देर रात में इसमें आग लग गई. आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kanpur news, Uttar Pradesh News