Kanpur News:सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाम लिए बगैर कहा कि पिछली सरकार कानपुर में तमंचे की फैक्ट्री लगवाती थी. (File Photo)
संकेत मिश्रा/कानपुर देहात. कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती थी. लगातार दंगों के कारण अराजकता का माहौल था. बाजारों में बमबाजी होती थी. बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में थी, लेकिन 2017 के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था नजीर बन गई है. अब दंगे नहीं होते हैं, बमबाजी नहीं होती है. कांवड़ यात्रा निकलती है. कांवड़ यात्री हर-हर, बम-बम के नारे लगाते हुए चलता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बेहतर हुई हैं. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. ओडीओपी के माध्यम से परम्परागत उद्योग को बढ़ावा दिया है. भाजपा सरकार में युवाओं को 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी मिली. उन्होंने कहा कि एक करोड़ 61 लाख से अधिक रोजगार दिए गए. एमएसएमई सेक्टर में 60 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाम लिए बगैर कहा कि पिछली सरकार कानपुर में तमंचे की फैक्ट्री लगवाती थी. उनका नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी थी. हमारी सरकार में डिफेंस कारीडोर बन रहा है. अब कानपुर का नौजवान यहां बने तोप पर बैठकर दुश्मन की सीमाओं में घुसेगा तो भारत माता का जयघोष करेगा.
पिछली सरकार ‘राहजनी’ कराती थी और उसके लिए ‘तमंचे की अवैध फैक्ट्री’ लगवाती थी… pic.twitter.com/dafMRpGMF6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 14, 2022
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने कोरोना वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार किया कि यह मोदी वैक्सीन है. जो संकट का साथी होता है, वहीं सच्चा हितैषी है और जो संकट में साथ न दे वह अवसरवादी होता है. योगी ने जनता से अपील की कि अब वोट की चोट से करारा जवाब देने का वक्त है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लोगों को राशन का डबल डोज मिल रहा है, बिजली मिल रही है. सीएम ने पूछा कि आपको बिजली देने वाली सरकार चाहिए या अंधेरा फैलाने वाले लोग. राशन का डबल डोज देने वाली सरकार चाहिए या राशन लूटने वाली. मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
.
Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi, Kanpur news, Kanpur News Today, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Election Rally, UP news
PHOTOS: मणिकर्णिका से लेकर नमो घाट तक... बनारस के ये 5 फेमस घाट नहीं देखे तो अधूरी समझें यात्रा
शादीशुदा हीरो संग अक्षरा सिंह की रोमांटिक PICS लीक, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने दिखी, मिली बधाइयां
प्यार के लिए तरसती रहीं आमिर खान की हीरोइन! 50 की उम्र में जी रहीं सिंगल जिंदगी, बिना शादी के ही बन गईं मां