कानपुर. बहुचर्चित बिकरू कांड (Bikru Shootout) में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) के राइट हैंड अमर दुबे (Amar Dubey) की सास और जेल में बंद ख़ुशी दुबे (Khushi Dubey) की मां गायत्री तिवारी (Gayatri Tiwari) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) में टिकट का ऑफर दिया गया है. सपा ने उन्हें कानपुर की गोविन्दनगर विधानसभा सीट से पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है. खुशी दुबे की मां ने चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर अपनी हामी भी भर दी है. उन्होंने कहा कि वैसे तो अन्य दलों से भी प्रस्ताव मिला, लेकिन उन्हें अखिलेश यादव पर भरोसा है.
गायत्री तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जेल में बंद अपनी बेटी बाहर निकालना है. समाजवादी पार्टी ने भरोसा दिलाया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एक महीने के भीतर खुशी दुबे को जेल से बाहर निकाला जाएगा. गायत्री तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी मिला है और वह इसके लिए तैयार भी हैं. गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की तरफ से भी उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिल चुका है.
शादी के सात दिन बाद ही एनकाउंटर में मारा गया था अमर दुबे
बता दें कि .कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में विकास दुबे और उसके गुर्गे द्वारा 8 पुलिस वालों की नृशंस हत्या हुई थी. जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने विकास दुबे, अमर दुबे समेत पांच आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. जिस समय अमर दुबे हुआ उससे सात दिन पहले ही उसकी शादी खुशी दुबे से हुई थी. पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि जिस वक्त खुशी दुबे की शादी हुई वह नाबालिग थी. पुलिस ने खुशी दुबे को भी बिकरू कांड में आरोपी बनाया था. पुलिस ने खुशी दुबे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Samajwadi party, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections