प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकबरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया
कानपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के अकबरपुर (Akbarpur) में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण की वोटिंग ट्रेंड ने बता दिया कि 10 मार्च को एक बार फिर से ही योगी ही आ रहे हैं. इस बार रंगों वाली होली 10 मार्च को बीजेपी की जीत के साथ ही मनेगी. उन्होंने कहा कि अभी तक समाज के हर वर्गों को बीजेपी का स्नेह मिला है. पहले चरण में जप को जीताने का बीड़ा महिलाओं ने उठा लिया. दूसरे चरण में भी माताओं और बहनों का पीरा मिल रहा है. लम्बी-लम्बी कतारें बता रही हैं बीजेपी जीत रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं. पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है. दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं. तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है. चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.
2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे
पीएम मोदी ने सपा-रालोद गठबंधन का नाम लिए हुए कहा कि UP के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं. नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये जो हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं. जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या?
लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया
प्रधानमंत्री ने कहा “पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया. इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते. याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PM Narendra Modi Rally, UP Assembly Elections, Uttar Pradesh Assembly Elections
कमाल है! WhatsApp पर इस फीचर के बारे में जान लेंगे तो खुश हो जाएगा मन, सबको बताते फिरेंगे...
डेब्यू फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, 1 गलती ने बर्बाद किया करियर, हिट से यूं फ्लॉप एक्ट्रेस बनीं मनीषा कोइराला
'विदाई' की साधना की बहन ने जब लीक किया एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो, आपत्तिजनक हाल में देख चौंक उठे थे फैन्स