आईएएस इफ्तिखारुद्दीन केस: एसआईटी को धार्मिक कट्टरता के 77 वीडियो मिले.
कानपुर. सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन (ias iftikharuddin) के विवादित वीडियो (controversial video) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शासन और प्रशासन में हडकंप मच गया. धर्मांतरण वाले इस वीडियो को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी को 7 दिन के अंदर उसे अपनी रिपोर्ट सबमिट करनी थी. इसी कड़ी में एसआईटी ने कानपुर में डेरा डाला है.
बताया गया है कि पहले वायरल वीडियो की संख्या 4 और 6 थी वहीं यह संख्या बढ़कर 77 हो गई. नौ ऐसे वीडियो मिले हैं जिसमें धार्मिक कट्टरता के सबूत मिले हैं. ऐसे में एसआईटी अब विधिक राय लेने का विचार कर रही है कि वरिष्ठ आईएएस के खिलाफ क्या आरोप बनेंगे.
मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन कानपुर मंडलायुक्त भी रहे हैं और जो वीडियो हो रहे हैं वह मंडलायुक्त आवास के बताए जा रहे हैं. शुक्रवार को बताया गया कि 50 से ज्यादा वीडियो अब तक मिल चुके हैं, लेकिन अचानक 27 और वीडियो क्लिपिंग मिलीं और इनकी संख्या बढ़कर अब 77 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक वीडियो की संख्या और बढ़ेगी. वीडियो में आईएएस अधिकारी मुस्लिम धर्म को अन्य धर्मों से बेहतर बता रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक पूर्व मंडलायुक्त के खिलाफ वीडियो पर्याप्त सबूत है, लेकिन आरोप और अपराध तय करने से पहले इस प्रकरण में विधिक राय भी ली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Conversion, Ias iftikharuddin, Kanpur news, Muslim ias, Religious bigotry, SIT, UP police, Uttar pradesh news, कानपुर
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता