Kanpur News: पुलिस वालों की लापरवाही से सब्जी वाले ने गंवाए दोनों पैर
कानपुर. यूपी के कानपुर में कल्याणपुर पुलिस की संवेदनहीनता और मनमानी की वजह से एक गरीब सब्जी वाले को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े. इतना ही नहीं अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी. दरअसल, कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास फुटपाथ पर अरसलान नामक युवक सब्जी का ठेला लगाये हुए था. तभी कल्याणपुर थाने के दरोगा और कुछ सिपाही लाठी-डंडे लेकर सब्जी दुकानदारों को भगाने लगे. मारपीट के डर से अरसलान अपनी दुकान समेटने लगा. इस बीच पुलिस ने एक बार फिर से दौड़ा लिया. मार खाने के डर से वह आवाक होकर रेलवे पटरी की ओर भागने लगा. तभी मेमू ट्रेन वहां से गुजरने लगी. ट्रेन की चपेट में आकर असलम के दोनों पैर कट गए.
आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में रोष है. बता दें कि कल्याणपुर थाने की पुलिस आए दिन विवादों में घिरी रहती है. आरोप है कि फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले गरीबों से पैसे की वसूली भी करती हैं, जिसके शिकायत कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से की जा चुकी है.
हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सस्पेंड
डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से एक असलम नाम का युवक घायल हो गया. स्थानीय लोग और पुलिस के द्वारा उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया. घटना के संबंध में जब जांच की गई तो पता चला कि स्थानीय कल्याणपुर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था. इस दौरान हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा लापरवाही पूर्वक व्यवहार किया गया. जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई और अरसलान ट्रेन की चपेट में आ गया. कांस्टेबल राकेश कुमार को तत्काल सस्पेंड करते हुए मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Kanpur Police