प्रो विनय पाठक
रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह
कानपुर: कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक यूनिवर्सिटी लौट आए हैं. सोमवार को वह अपना कार्यभार संभालेंगे. जिस प्रकार से कुलपति अचानक विश्वविद्यालय से लापता हुए थे, उसी तरीके से अचानक वापसी को लेकर चर्चाओं का दौर काफी तेजी शुरू हो गया है. आपको बता दें करीब 2 महीने पहले प्रोफेसर विनय पाठक पर लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसमें कुलपति के ऊपर कई आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद से वह कानपुर विश्वविद्यालय से गायब थे. वहीं जब बीते दिनों उनका वेतन जारी किया गया था. तब कई सवाल उठे थे कि आखिर उनको वेतन कैसे दे दिया गया.
लेकिन प्रशासनिक अफसरों का कहना था कि उन्होंने मेडिकल लीव ले रखी है. जिसकी वजह से वह नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उनके वेतन के लिए राजभवन से संस्तुति की गई थी. जिस वजह से उनका वेतन जारी किया गया था.
राजभवन की तरफ से भी क्लीन चिट
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. अभी तक प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर अवस्थी पदभार संभाले हुए थे. ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विनय पाठक किसी भी वक्त विश्वविद्यालय में फिर से अपना पद ग्रहण कर सकते हैं और हुआ भी वैसा ही. विनय पाठक कल देर रात में विश्वविद्यालय कैंपस पहुंच गए और आज से वह अपना कुलपति का पदभार संभालेंगे. राजभवन द्वारा उनके ऊपर अभी तक किसी भी तरीके की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जो कहीं ना कहीं चौंकाने वाली बात है
कुलपति के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू
फिलहाल लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में दर्ज मामले में एसआईटी गठित की गई थी. जिसमें 50 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट तैयार की थी. अब इस मामले में सीबीआई जांच भी शुरू हो गई है. इन सब के बीच विश्वविद्यालय में जो नए कुलपति को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि प्रोफेसर विनय पाठक को हटाकर कोई नया कुलपति लाया जाएगा. इन सब की कयासों पर विराम लग गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anandiben Patel, CBI investigation, Kanpur News Today, University education, UP Government, Uttar pradesh news