वैसे तो उत्तर प्रदेश में पुलिस अपने कारनामों से आये दिन शर्मसार होती है, लेकिन इस बार ताजा मामला कानपुर से है. यहां पुलिस का एक दरोगा कोर्ट परिसर के पास ना सिर्फ भीषण शराब के नशे में था बल्कि नशे का आलम यह था कि वो नाली में भी जाकर गिर पड़ा.
आस-पास के लोग दरोगा जी को उठाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नशा इतना ज्यादा था कि दरोगा जी कभी सड़क के किनारे और कभी नाली के कीचड़ में गिर पड़ते थे.
जब लोगों ने उनसे उनका नाम पूछा तो दरोगा जी ने कहा ‘अबे चुप. जब यह पूछा गया कि किस थाने में पोस्टिंग है तो कहा ‘चुप’. आलम यह था कि वह नशे की वजह से बोल भी नहीं प् रहा था.
हालांकि दरोगा जी बकायदा वर्दी में थे और उनकी नाम प्लेट पर राम किशोर सिंह लिखा हुआ था. प्रदेश18/ईटीवी ने जब अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सीओ और एसएसपी को फ़ोन भी किया लेकिन अधिकारीयों ने फ़ोन तक नहीं उठाया.
जब पुलिस के दरोगा का ये हाल है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश की जनता कितनी सुरक्षित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 14, 2016, 16:03 IST