शालिनी यादव ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फिजा फातिमा रखा और मोहम्मद फैजल नाम के शख्स से शादी कर ली. (वीडियो ग्रैब)
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक युवती घर से भागकर पहले अपना धर्म बदला और फिर फैज़ल नामक युवक से निकाह कर लिया. शालिनी यादव (Shalini Yadav) नाम की युवती ने धर्मांतरण कर अपना नाम फिजा फातिमा (Fiza Fatima) रख लिया. इसके बाद शालिनी (फिज़ा फातिमा) एक वीडियो जारी कर खुद को और पति मोहम्मद फैज़ल को घरवालों से असुक्षित बता सुरक्षा की मांग की है. वहीं, लड़की के घरवालों ने इसे लव जिहाद (Love Jihad) का मामला बताया है. उनका आरोप है कि मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर शालिनी को अपने साथ ले गया. इसके बाद धर्मांतरण कराकर उसके साथ निकाह कर लिया.
परिजनों ने इसके पीछे लव जिहादी गैंग का हाथ बताया है, जो बहला-फुसलाकर हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाता है. परिजनों का कहना है कि इस गैंग के 5 लोगों ने हाल ही में 5 हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उनके साथ निकाह किया है. लड़की के परिजनों की तहरीर पर कानपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 364, 360, 120-B और 511 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइजर शलभ मणि त्रिपाठी ने लड़की का वीडियो ट्वीट कर कुछ सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है, 'परीक्षा देने के बहाने निकली कानपुर की शालिनी यादव ने पहले धर्म बदला, फिर फैजल से निकाह कर लिया. सवाल ये है कि धर्म बदलने की क्या ज़रूरत? धर्म शालिनी यादव ने ही क्यूं बदला? फ़ैजल ने क्यूं नहीं? तभी तो कहते हैं, ये लव नहीं, ये है लव जेहाद.'
परीक्षा देने के बहाने निकली कानपुर की शालिनी यादव ने पहले धर्म बदला,फिर फैसल से निकाह कर लिया,सवाल ये कि धर्म बदलने की क्या ज़रूरत,धर्म शालिनी यादव ने ही क्यूँ बदला,फ़ैसल ने क्यूं नहीं,तभी तो कहते हैं,ये लव नहीं,ये है लव जेहाद,तथाकथित प्रबुद्धों को मेरी बात से मिर्ची लगेगी,तो लगे pic.twitter.com/MS51jF9bVg
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) August 20, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kanpur news, Love jihad, Up crime news, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news