होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Weather Update Kanpur: कानपुर में ठंड का पलटवार, तेज सर्द हवाओं के बीच बारिश के आसार

UP Weather Update Kanpur: कानपुर में ठंड का पलटवार, तेज सर्द हवाओं के बीच बारिश के आसार

कानपुर में मौसम का पलटवार

कानपुर में मौसम का पलटवार

Kanpur rain alert: मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक-दो दिन ऐसे ही तेज गति से सर्द हवाएं चलेंगी. मौसम वैज्ञानिकों का ये भ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह, कानपुर

    कानपुर महानगर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बुधवार सुबह से कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही. तेज बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि अभी 1 हफ्ते तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है.

    लोगों को अभी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. अभी भी सर्दी से बचाव के सारे इंतजाम कर के रखने चाहिए और मौसम एक बार फिर से बदला है. तो ऐसे में बीमारियों से भी बचाव करना चाहिए.

    आपके शहर से (कानपुर)

    कानपुर
    कानपुर

    आपको बता दें कि इस सर्दी में प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा कानपुर रहा है. वहीं बीते हफ्ते से मौसम बदल रहा था. लोग गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे थे, लेकिन एक बार फिर से सर्दी ने पलटवार किया है. कानपुर में टेंपरेचर घटकर 11 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

    बारिश के भी आसार

    मौसम वैज्ञानिक एस एन पांडे ने बताया कि अभी मौसम 2-3 दिन ऐसा ही रहने की उम्मीद है. अभी लोगों को लापरवाही नहीं बरतने की जरूरत है. क्योंकि मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. अभी एक-दो दिन ऐसे ही तेज गति से सर्द हवाएं चलेंगी. मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि तेज हवाओं के साथ अगले एक-दो दिन में बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं.

    Tags: Kanpur News Today, UP rain alert

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें