करौली सरकार पर लगा मारपीट का आरोप
कानपुर: वैदिक तरीके से बड़े-बड़े लोगों के इलाज का दावा करने वाले किसान नेता से बाबा बने संतोष सिंह भदोरिया के खिलाफ नोएडा के डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई है. संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करौली बाबा (Karauli Baba) पर नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने मारपीट व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए धारा 323, 504, 325 के तहत विधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बता दें कि संतोष सिंह भदोरिया उर्फ करोली बाबा का आश्रम 14 एकड़ में फैला हुआ है. जहां देशभर से लोग वैदिक तरीके से गंभीर रोगों का उपचार कराने आते हैं.
डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि वह अपने पिता और मां को लेकर बाबा के आश्रम में पहुंचे थे. सोशल मीडिया में बाबा के तमाम चमत्कारिक वीडियो देखने के बाद वह उनसे मिलना चाहते थे. बाबा ने कई बार उन पर फूंक मारी और कुछ महसूस होने की बात कही. मेरे द्वारा कोई परिवर्तन नहीं होने पर उन्होंने लगातार कई फूंक मारी. बार-बार वह पूछे जा रहे थे कि चमत्कार दिखा…. लेकिन जब मैंने बार-बार मना किया तो वह आक्रोशित हो गए.
यूपीः राम मंदिर में कब विराजेंगे रामलला, CM योगी को बताई तारीख
इसके बाद उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों से मुझे घसीट कर बाहर निकालने को कहा. मेरे साथ धक्का-मुक्की होते देख मेरे पिता मुझे बचाने के लिए आगे बढ़े. बाबा के गुंडों ने लाठी-डंडों और सरिया से जमकर वार किए. गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह परिवार समेत बिधनू थाने पहुंचे. जहां से उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया.
.
Tags: FIR, Kanpur crime news, Kanpur news, UP news