होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /पति के गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला तो पत्नी ने आपा खोया, 'वो सिर्फ मेरा है' कहकर फेंक दिया तेजाब

पति के गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला तो पत्नी ने आपा खोया, 'वो सिर्फ मेरा है' कहकर फेंक दिया तेजाब

यूपी के कानपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है (सांकेतिक फोटो)

यूपी के कानपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है (सांकेतिक फोटो)

Acid Attack: एसिड अटैक की ये घटना यूपी के कानपुर देहात की है. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिस ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

तेजाब से हमले की ये घटना यूपी की है
कानपुर में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है
घटना की वजह पति का किसी गैर महिला से संबंध बताया जाता है

कानपुर. यूपी के कानपुर से एसिड अटैक का एक मामला सामने आया है. घटना उत्तरीपुरा चौकी क्षेत्र इलाके की है. गांव निवासी महिला ने पति से अवैध संबंध के शक में गांव के मोड़ पर दूसरी गांव की महिला के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे दबोच लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

माननिवादा गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि सोमवार शाम को वह कानपुर से लौट रही थी. इसी बीच गांव की मोड़ के पास अनीता पत्नी राजू व उसकी साथ उसकी सास राजेश्वरी ने उसका रास्ता रोका और बोली मेरा पति सिर्फ मेरा है और हाथ में शीशे की बोतल में रखे तेजाब को उस पर फेंक दिया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिस ने पीड़ित महिला को सीएचसी और आरोपित अनीता व राजेश्वरी को कोतवाली में ले आई.

सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी लखन ने बताया आरोपित अनीता ने बताया है कि पति राजू का महिला से अवैध संबंध हैं. इसके चलते महिला छिपकर पति से मिलती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी महिला मान नहीं रही थी. अवैध संबंध के शक में उसने घटना को अंजाम दे दिया है. एडिशनल डीसीपी लखन ने बताया कि तहरीर के आधार पर एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रभारी निरीक्षक जांच में जुट गए हैं. अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी वही पीड़ित महिला खतरे से बाहर है और उसका उपचार चल रहा है.

आपके शहर से (कानपुर)

कानपुर
कानपुर

Tags: Acid attack, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें