यूपी के कानपुर में एसिड अटैक का मामला सामने आया है (सांकेतिक फोटो)
कानपुर. यूपी के कानपुर से एसिड अटैक का एक मामला सामने आया है. घटना उत्तरीपुरा चौकी क्षेत्र इलाके की है. गांव निवासी महिला ने पति से अवैध संबंध के शक में गांव के मोड़ पर दूसरी गांव की महिला के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे दबोच लिया और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
माननिवादा गांव निवासी पीड़िता ने बताया कि सोमवार शाम को वह कानपुर से लौट रही थी. इसी बीच गांव की मोड़ के पास अनीता पत्नी राजू व उसकी साथ उसकी सास राजेश्वरी ने उसका रास्ता रोका और बोली मेरा पति सिर्फ मेरा है और हाथ में शीशे की बोतल में रखे तेजाब को उस पर फेंक दिया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिस ने पीड़ित महिला को सीएचसी और आरोपित अनीता व राजेश्वरी को कोतवाली में ले आई.
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी लखन ने बताया आरोपित अनीता ने बताया है कि पति राजू का महिला से अवैध संबंध हैं. इसके चलते महिला छिपकर पति से मिलती है. कई बार शिकायत करने के बाद भी महिला मान नहीं रही थी. अवैध संबंध के शक में उसने घटना को अंजाम दे दिया है. एडिशनल डीसीपी लखन ने बताया कि तहरीर के आधार पर एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रभारी निरीक्षक जांच में जुट गए हैं. अन्य तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी वही पीड़ित महिला खतरे से बाहर है और उसका उपचार चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Acid attack, UP news
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां