दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी.
ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगा कर महिला के परिजनों ने पति और जेठ को हैलेट हॉस्पिटल में पकड़ लिया और बुरी तरह से उनकी पिटाई कर दी. खुलेआम हो रही पिटाई की सुचना देने के बाद भी स्वरुप नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो पति और जेठ पिटाई से बेदम होकर उन्हें सड़क पर पड़े मिले.
फतेहपुर की रहने वाली ज्योति की शादी कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर में गजेन्द्र के साथ 8 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही ज्योति को ससुराल में परिजन दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 16, 2015, 19:04 IST