कानपुर रेलवे स्टेशन (फाइल फोटो)
रेल मंत्रालय भले ही ट्रेनों में सुरक्षा के दावे करती है. मगर रेलवे की सुरक्षा खुद रेलवे के कर्मचारी तोड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला कानपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आया है. जहां ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन के टीटीई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बता दें कि इलाहाबाद से जयपुर जा रही इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में टीटीई ने पहले तो महिला को अपनी सीट दे दी उसके बाद मौका देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. पीड़ित महिला ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचकर टीटीई के खिलाफ जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाई. घटना महिला से जुड़ा होने के कारण आनन-फानन में जीआरपी ने टीटी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल महिला छाया मिश्रा बलिया की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद से ट्रेन में चढ़ी थी जहां बी-2 में उनका रिजर्वेशन था मगर जब ट्रेन में पहुंची तो उनकी सीट पर कोई और बैठा था. टीटीई नानक सिंह ने महिला को अपनी सीट दे दी और उसके थोड़ी देर बाद महिला से छेड़खानी शुरू कर दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
इलाहाबाद का नाम 'प्रयाग' करने की कवायद, योगी के मंत्री ने किया गवर्नर से अनुरोध
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: अखिलेश के Tweet के जवाब में बीजेपी ने याद दिलाया कृष्णानंद राय हत्याकांड
मुन्ना बजरंगी ने कभी BJP विधायक कृष्णानंद राय को किया था AK-47 से छलनी
.
Tags: कानपुर