Kasganj Vidhan Sabha Chunav Result Live: कासगंज विधानसभा के परिणाम घोषित हो गए हैं. यहां भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. देवेंद्र सिंह ने सपा के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की है. बता दें कि बीजेपी ने यहां मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह (DEVENDRA SINGH) को ही पिछली बार मिली जीत को कायम रखने की जिम्मेदारी सौंपी थी. बता दें कि कासगंज सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का प्रभाव माना जाता रहा है. 1993 में वह खुद इस सीट से जीते थे. हालांकि बाद में उन्होंने यह सीट छोड़कर अतरौली को बरकरार रखा. जनसंघ, जनता पार्टी और भाजपा से नेतराम सिंह पांच बार यहां से विधायक रहे हैं. पूर्व मंत्री मान सिंह का भी इस सीट पर रुतबा रहा है. वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से चार बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले चुनाव में सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के देवेंद्र सिंह राजपूत को 1,01,908 वोट मिले थे, दूसरे नंबर पर रहे सपा के हशरत उल्ला शेरवानी को 49,878 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बसपा के अजय चतुर्वेदी थे, जिन्हें 37,818 वोट मिले थे. देवेंद्र ने 52 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी. इस बार चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने भी कासगंज आकर रैली की थी. किसी पीएम ने यहां 53 साल बाद दौरा किया था. इससे पहले 1969 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कांसगज आई थीं.
कासगंज सीट से कांग्रेस छह बार, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी दोनों मिलाकर छह बार, सपा दो बार, जनता पार्टी, जनता दल और बसपा एक-एक बार जीत चुकी हैं. 3.45 लाख मतदाताओं वाली कासगंज विधानसभा सीट पर सबसे अधिक करीब 70 हजार लोध राजपूत, 47 हजार दलित, 40 हजार यादव, करीब 35 हजार मुस्लिम मतदाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections