होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /18 साल से फरार अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल की तलाश तेज, ठिकाने से मिला हथियारों का जखीरा

18 साल से फरार अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल की तलाश तेज, ठिकाने से मिला हथियारों का जखीरा

यूपी के कौशांबी में पुलिस द्वारा बरामद किये गए हथियार

यूपी के कौशांबी में पुलिस द्वारा बरामद किये गए हथियार

Action On Atiq Ahmad Gang: यूपी के कौशांबी जिला में अतीक अहमद के भगोड़े शूटर अब्दुल कवि को संरक्षण देने वालों के घर पर प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सर्च ऑपरेशन के दौरान 50 हजार के इनामी शूटर अब्दुल कवि को संरक्षण देने वालो के घरों की तलाशी ली गई
पुलिस को इस दौरान भारी मात्रा में हथियार मिले हैं
अब्दुल कवि पिछले 18 सालों से फरार चल रहा है

कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. राजू पाल हत्याकांड में पिछले 18 साल से फरार अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस ने यमुना के तराई इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान 50 हजार के इनामी शूटर अब्दुल कवि को संरक्षण देने वालों के घरों में पुलिस ने दबिश डाली. दबिश के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.

सरांयअकिल थाना क्षेत्र के भकंदा गांव और यमुना के तराई इलाके में यह छापेमारी की गई है. एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि राजू पाल हत्याकांड में पिछले 18 साल से फरार 50 हजार का भगोड़ा शूटर अब्दुल कवि को संरक्षण देने वालो के यहां दबिश डालकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. छापेमारी के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 3 एसबीबीएल बंदूक, 3 डीबीबीएल बंदूक, 2 राइफल और 1 तमंचा, 12 बोर के 69 कारतूस, 315 बोर के 24 कारतूस बरामद किये गये हैं.

एसपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी राजूपाल हत्याकांड में वांटेड 50 हजार के इनामी शूटर अब्दुल कवि और गवाह ओम प्रकाश पाल पर जानलेवा हमले के मामले में फरार उसका भाई अब्दुल वली को संरक्षण देते थे. इनामी अपराधी को संरक्षण देने के आरोप में भकंदा गांव के रहने वाले निजामुद्दीन, शाहिद उर्फ राजू, मोहम्मद असलम व बेरुई गांव के बिलाल व कटैया गांव के अजमल को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से जो हथियार बरामद किया गया है वो इनमें से किसी के नाम नहीं हैं. मामले में केस दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

Tags: Atiq Ahmed, Bahubali Atiq Ahmed, Kaushambi news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें