Kaushambi News: दूध पिलाते वक्त डेढ़ माह की बच्ची की हो गई थी मौत
कौशांबी. यूपी के कौशांबी में घर के छत पर रखी पानी की टंकी में मिली डेढ़ माह की बच्ची के शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दुधमुंही बच्ची की मां जब उसे दूध पिला रही थी, तब दूध श्वास नली में चला गया. बच्ची के बेसुध होने पर मां ने उसे हाथ से थपथपा दिया, जिससे बच्ची कोमा में चली गई थी. परिवार वालों के भय के चलते आरोपी मां ने बच्ची के शव को घर की पानी की टंकी में डाल दिया और अपहरण की झूठी कहानी रची थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ लिखापढ़ी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरी गांव की है, जहां मंगलवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि डेढ़ माह की बच्ची का अपरहण हो गया है. एक्शन में आई पुलिस झूठी कहानी में उलझ गई. इसके बाद मासूम का शव पानी की टंकी से बरामद हुआ. जिसके बाद जब पुलिस ने मां से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने सच बयां कर दिया. आरोपी मां ने बताया कि दूध पिलाते समय दूध श्वास नली में जाने से मौत हो गई. जिसके बाद परिवार के डर से उसने शव को टंकी में छिपा दिया.
IVF से बनी थी मां
दरअसल, पिपरी थाना क्षेत्र निवासी सविता की शादी 12 साल पहले सराय अकीला थाना क्षेत्र निवासी अविनाश से हुई थी. शादी के 12 साल बाद भी संतान का सुख न मिलने पर दोनों ने IVF का सहारा लिया. प्रयागराज के एक अस्पताल में 15 लाख खर्च करने के बाद सविता मां बनी. इसके बाद सविता अपने मायके चली आई और पति काम के लिए दिल्ली चला गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को सविता अपने डेढ़ माह की बच्ची को दूध पीला रही थी. दूध श्वास नली में जाने से उसकी मौत हो गई. ससुराल वालों के डर से उसने शव को टंकी में छिपा दिया और अपहरण की झूठी कहानी रच डाली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kaushambi news, UP latest news
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया