होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Raja Bhaiya Kunda Seat Result live: कुंडा सीट पर शुरुआती रुझानों में राजा भैया पिछड़े, सपा के गुलशन यादव आगे

Raja Bhaiya Kunda Seat Result live: कुंडा सीट पर शुरुआती रुझानों में राजा भैया पिछड़े, सपा के गुलशन यादव आगे

UP Election Result: कुंडा सीट पर शुरुआती रुझानों में राजा भैया पिछड़े, सपा के गुलशन यादव आगे

UP Election Result: कुंडा सीट पर शुरुआती रुझानों में राजा भैया पिछड़े, सपा के गुलशन यादव आगे

UP Election Kunda Seat Result Live: उत्तर प्रदेश (UP Election Result) में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Election Result) में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यूपी चुनाव (UP Chunav Parinam) के लिए शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी, नतीजे सामने आते जाएंगे. फिलहाल, शुरुआती रुझानों में प्रतापगढ़ के कुंडा सीट (Kunda Result)  से राजा भैया (Raja Bhaiya) समाजवादी पार्टी के गुलशन यादव (Gulshan Yadav) से पीछे चल रहे हैं. साथ ही तमकुहीराज सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ पीछे चल रहे हैं.

    बता दें कि कुंडा सीट से भाजपा ने सिंधुजा मिश्रा (SINDHUJA MISHRA SENANI) और कांग्रेस ने योगेश यादव (YOGESH KUMAR) को उतारा है. बसपा से मुहम्मद फहीम (MU PHAHEEM) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.  कुंडा विधानसभा में मतदाताओं की बात करें तो यहां लगभग साढ़े 3 लाख मतदाता कई चुनावों से राजा भैया को वोट देते आ रहे हैं. यहां पुरुष मतदाता 194879 हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 148895 है.

    कुंडा का राजनीतिक इतिहास
    कुंडा विधानसभा शुरुआती साल में कांग्रेस का गढ़ रही. 1962 से लेकर 1989 तक लगातार पांच बार यहां कांग्रेस के नियाज हसन विधायक रहे. बीजेपी को यहां आखिरी जीत 1991 में मिली थी, तब शिव नारायण मिश्रा ने यहां भगवा झंडा लहराया था. उन्होंने कांग्रेस के नियाज हसन को मात दी थी. 1993 के बाद से राजा भैया सात बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2017 के चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरे राजा भैया ने बीजेपी के जानकी शरण को 103647 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. इस चुनाव में राजा भैया को 136597 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के जानकी शरण को केवल 32950 वोट मिल पाए थे.

    Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें