कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में शनिवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सरया डीह गांव के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा जाने से एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत, जबकि चौथे की हालत गंभीर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. जबकि घायल एक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंतजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिकटा गांव के निवासी हैं.
घटना कुबेरस्थान थाने के सरयाडीह गांव की है. जानकारी के मुताबिक कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिकटा गांव के निवासी प्रिंस सिंह, सुनील प्रसाद, मुकेश सिंह और विक्की सिंह एक ही बाइक से शनिवार की देर रात मंसाछापर की तरफ शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा थे. ये सभी एक ही बाइक से थे. पडरौना-कुबेरस्थान मार्ग पर सरयाडीह गांव के पास पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए. इस दुर्घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए.
कानपुर में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, जानें मामला
सूचना मिलते ही कुबेरस्थान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को जिला अस्पताल ले गई. बताया जा रहा है कि वहां डॉक्टर ने सुनील प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि मुकेश सिंह और विक्की सिंह की हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां ले जाते समय दोनों की रास्ते में मौत हो गई. प्रिंस सिंह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चारों में किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. कुबेरस्थान थाने के एसओ रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि तीनों युवकों का शव पुलिस के कब्जे में है. चौथे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Kushinagar news, Road Accidents, Traffic Police, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Wedding Ceremony