कुशीनगर. उत्तर प्रदेश की सियासत के बड़े चेहरे और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट (Fazilnagar Assembly Seat) से मैदान में थे और आज उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा है. मौर्या 45,014 वोटों से हारे हैं. कुशवाहा को जहां 115733 वोट मिले वहीं मौर्या को 70153 वोट ही मिल पाए.
शुरुआती रुझानों में वो पहले आगे चल रहे थे मगर हर राउंड के साथ पिछड़ते गए. वो इससे पहले पडरौना सीट से 3 बार विधायक चुने गए. हालांकि, बीजेपी छोड़ने के साथ उनकी यह सीट भी छूट गई. उनका सीधा मुकाबला इस बार भाजपा के मौजूदा विधायक गंगा सिंह कुश्वाहा के पुत्र सुरेंद्र कुमार कुश्वाहा (BJP Surendra Kumar Kushwaha) से था जिन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज कर ली है. फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से भाजपा के गंगा सिंह कुशवाहा (Ganga Singh Kushwaha) विधायक हैं. हालांकि, इस बार पार्टी ने उनके बेटे को उतारा था.
आपको बता दें कि फाजिलनगर विधानसभा के एक बूथ के मतों की गिनती उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी. ये बूथ नंबर 105 राजापाकड़ है. मतदानकर्मियों की लापरवाही से चुनाव आयोग ने ये निर्णय लिया है. दरअसल, मतदानकर्मियों ने मॉकपोल को डिलीट नहीं किया था. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हार जीत का अंतर कम होने पर ही इस बूथ के मतों की गिनती होनी थी.
कांग्रेस से मनोज कुमार सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर आए इलियास अंसारी (BSP Illiyas Ansari) को मौका दिया था. लोकदल, बसपा और फिर भारतीय जनता पार्टी से अपना सियासी तय करके समाजवादी पार्टी में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य छठी बार विधानसभा में पहुंचने की जद्दोजहद कर रहे थे. इस सीट पर 3 मार्च को वोटिंग हुई थी.
फाजिलनगर विधानसभा सीट पर 90 के दशक में विश्वनाथ का दबदबा था. 1989 से लेकर 2002 तक वह लगातार चार बार विधायक रहे थे. 3 बार जनता दल के टिकट से जीते थे, जबकि 1996 का चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़कर जीता था. 2002 के चुनाव में जगदीश मिश्र ने पहली बार इस सीट पर भाजपा को जीत दिलाई थी. उन्होंने दिग्गज नेता विश्वनाथ को हराया था. 2007 में विश्वनाथ ने फिर वापसी की, लेकिन 2012 और 2017 में भाजपा के गंगा सिंह ने जीत दर्ज की.
2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के गंगा सिंह कुशवाहा के 102778 वोट मिले थे. उन्होंने सपा के विश्वनाथ को 41922 वोट से हराया था. 34250 वोट के साथ बसपा के जगदीश सिंह तीसरे नंबर पर थे. 3.82 लाख मतदाताओं वाली फाजिलनगर विधानसभा सीट में सबसे अधिक मुस्लिम मतदाता हैं. इनकी संख्या 1 लाख के करीब है. वहीं, यादव और कुशवाहा 56-56 हजार, ब्राह्मण 48 हजार, कुर्मी 38 हजार और दलित वोटर करीब 77 हजार हैं. यानी यहां एमवाय फैक्टर यानी मुस्लिम-यादव फैक्टर अहम साबित हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन