सोनभद्र की तरह कुशीनगर में भी जमीन के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. गनीमत यह रही कि दोनों पक्षो में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन दोनों पक्षों से 11 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालात चिंताजनक बनी हुई है. मारपीट में घायल एक व्यक्ति को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. बाकी लोगों का रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घायलों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
घटना रामकोला थाना क्षेत्र के सज्जन छपरा गांव की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामकोला पुलिस ने घायलों को आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, मामला रामकोला थाना क्षेत्र के सज्जन छपरा गावं का है. गांव में सोहन चौहान और सुमेर चौहान के बीच काफी दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व में भी दोनों परिवारों में रास्ते को लेकर विवाद हो चुका है.
दो दिन पहले गांव के लोगों ने रास्ते के विवाद को हल कराया था. शाम को रास्ते से ऑटो ले जाने को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया और देखते-देखते मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान बीच बचाव में आई दोनों पक्षों की चार महिलाएं भी घायल हो गईं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एक की हालात नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज रामकोला सामुदायिक केंद्र पर चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2019, 04:32 IST