pm modi visited lord gautam buddha see photo of worship program nepal lumbini nodelsp
Buddha Purnima: पीएम मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन, देखें नेपाल से लेकर कुशीनगर तक की फोटो
बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन.
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के लुंबिनी से लौटने के बाद कुशीनगर पहुंचे और फिर उन्होंने महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की शयन मुद्रा की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया.वह बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुशीनगर में पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेपाल में गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी पहुंचे. पीएम ने इस दौरान नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां पवित्र माया देवी मंदिर में पूजा की. इसके बाद वह अपनी दिन भर की यात्रा समाप्त करने के बाद शाम को कुशीनगर लौट आए. (फोटो-ANI)
पीएम मोदी देउबा के निमंत्रण पर नेपाल में थे. मोदी पहली बार लुम्बिनी आये थे. यह मोदी की 2014 के बाद से नेपाल की पांचवीं यात्रा थी. उन्होंने नेपाल की अपनी यात्रा की शुरुआत गौतम बुद्ध के जन्मस्थान पवित्र माया देवी मंदिर में प्रार्थना के साथ की. ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन के दौरान मोदी के साथ नेपाल के उनके समकक्ष देउबा और उनकी पत्नी डॉ. आरजू राणा देउबा भी थीं. दोनों नेताओं ने बोधगया से लाकर लगाये गए बोधि वृक्ष को पानी दिया, जिसे मोदी ने 2014 में लुम्बिनी को उपहार में दिया था. मोदी ने मंदिर की आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किया. (फोटो-ANI)
नेपाल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया. वह बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुशीनगर में पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. (फोटो-ANI)
इस दौरान प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर ‘चीवर’ वस्त्र अर्पित किया. वहीं, मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की. (फोटो-ANI)
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैंने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण स्तूप में पूजा अर्चना की. हमारी सरकार कुशीनगर में मूलभूत ढांचे को मजबूती देने के अनेक प्रयास कर रही है ताकि और भी अधिक संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां आ सकें.’ (फोटो-ANI)
पीएम मोदी मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में कुशीनगर में एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था. लगभग 260 करोड़ रुपये की लागत से बना यह हवाई अड्डा बौद्ध तीर्थ स्थलों के साथ बेहतर संपर्क सुनिश्चित करने के सरकार के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में एक कदम है. (फोटो-ANI)