कुशीनगर. जिले में फिल्मी स्टाइल में गांजे की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा और उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो जिस तरह से गांजा छुपाया हुआ था उसे देख सभी चौंक गए. जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाने के पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान करीब 51 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है बरामद किया गया.
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में गांजे की खेप ले जाई जा रही है. इस पर पुलिस ने तस्करों की गाड़ी को ट्रैक कर के रोका. चैकिंग के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध गाड़ी में नहीं मिला. लेकिन इस दौरान दोनों आरोपियों के हाव भाव देखने और गाड़ी के दरवाजों के पैनल कुछ असामान्य दिखने पर पुलिस को शक हुआ. इस दौरान गाड़ी के आगे के दरवाजे का पैनल हटाया गया तो उसमें गांजा मिला. इसके बाद अन्य दरवाजों के पैनल को हटा कर देखा गया तो उसमें बड़ी ही सफाई से गांजा छुपा रखा था. गाड़ी के चारों दरवाजों में आरोपियों ने गांजा भरा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गांजा जब्त कर लिया.
उड़ीसा से बिहार ले जा रहे थे गांजा
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए प्रेम यादव और अशोक चौधरी बिहार के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी गांजे की बड़ी खेप को उड़ीसा से तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे. अब पुलिस दोनों तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है जिससे इनके गैंग के अन्य साथियों का पता लगाया जा सके. पुलिस को शक है कि तस्करों का एक बड़ा गैंग इसमें जुड़ा हो सकता है और इनके जरिए उनका पता लगा कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kushinagar news, UP news, UP police