रिपोर्ट -अशोक शुक्ला
कुशीनगर. कुशीनगर में एक अभागा पिता अपने ही इकलौते बेटे की इच्छा मृत्यु मांगने को मजबूर है. उसका बेटा पिछले तीन महीनों से असहनीय दर्द से तड़प रहा. युवक अपने पिता की बेचारगी नहीं देख पा रहा है. उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से फेफड़ा (Lungs) बदलवाने या फिर मौत देने की गुहार लगाई है. युवक के दोनों Lungs खराब होने के बाद डॉक्टरों ने नए लंग्स याने फेफड़ा प्रत्यारोपित करने की सलाह दी है, जिसमें 60 से 70 लाख रुपया खर्च आने की संभावना है. इलाज में अपनी सारी जमा पूंजी गंवा चुका पिता अब अपने बेटे को लेकर पडरौना नगर स्थित अपने किराए के मकान में आकर मौत की उल्टी गिनती गिन रहा है.
बेटे का दर्द देख पिता की आंखों से गिर रहे आंसू उसके दर्द को बयां कर रहे हैं. हैरत की बात यह है की बेहद मुफलिसी में जी रहे इस परिवार के पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं हैं. एक बेबस पिता की आवाज को हुक्मरानों ने अनसुना कर दिया है. कुशीनगर के पडरौना नगर के रहने वाले राकेश श्रीवास्तव की तीन संतानों में अंकुर सबसे छोटा है. दोनों पुत्रियों की शादी करने के बाद राकेश की माली हालत खराब हो गई. राकेश का सबसे छोटा बेटा काफी समझदार होने के कारण अपने पिता का सहारा बनना चाहता था. पडरौना के उदित नारायण डिग्री कॉलेज से स्नातक करने के बाद उसने अहमदाबाद स्थित माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक्स इंस्टीट्यूट में एनिमेशन ग्राफिक डिजाइन कोर्स में दाखिला लिया. एडमिशन लेने के तीन महीने बाद ही अंकुर की अचानक तबियत खराब हुई, जिसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
परिजनों के पहुंचने पर अंकुर को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां जगह न होने के कारण इलाज नहीं हो पाया. अपने कलेजे के टुकड़े की जान बचाने को लेकर दर दर भटक रहे राकेश मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई. इलाज के लिए डाक्टरों ने और रुपए की मांग की तो राकेश की हिम्मत जवाब दे गई. इसके बाद डॉक्टरों ने अंकुर को राष्ट्रीय क्षय एवम स्वसन संस्थान दिल्ली भर्ती कराने की सलाह दी. डॉक्टरों ने फेफड़ा सिकुड़ने की बात कही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Euthanasia, Father asked for death for son, Kushinagar news, Rakesh Srivastava euthanasia, Up news live today