केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का होली मिलन समारोह में दिया गया बयान अब चर्चा का विषय बन गया है. (फाइल फोटो)
लखीमपुर खीरी. तिकुनिया कांड के साथ ही चर्चा में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र उर्फ टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनका एक बयान वायरल हो रहा है. दरअसल मिश्र और उनके बेटे अजय के गांव बनवारीपुर में एक होली मिलन समारोह में पहुंचे. इस समारोह में वे दोनों ही मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. यहां पर उन्होंने जमकर होली खेली, डांस किया और गाना गया. लेकिन इसी बीच उन्होंने जिले के विधायकों को एक बार फिर आड़े हाथ लेते हुए माइक पर ऐसा बयान दे डाला जो अब उनके लिए परेशानी खड़ा करता नजर आ रहा है.
खामियाजा तो धोना था
इस दौरान अजय मिश्र ने कहा कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र के विधायकों ने जो भी कुछ किया उसका खामियाजा तो उन्हीं को धोना था, नहीं तो मेरे ऊपर ही आरोप आ जाता. हालांकि जनता ने उन पर विश्वास जताया और 8 सीटों पर विजय दिलवा कर बता दिया कि उन पर लगे सभी आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विरोधियों की पूरी तरह से हवा निकाल दी.
जनता को पता है
इसी के साथ तिकुनिया कांड का जिक्र करते हुए मिश्र ने कहा कि जनता को उन पर विश्वास है और जनता जानती है कि वे और उनका बेटा पूरी तरह से निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि तराई क्षेत्र में हुई बीजेपी की शानदार जीत इसका प्रमाण है कि जनता को उन पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि उन पर लगातार आरोप लगते रहे लेकिन उनके लोग और क्षेत्र की जनता को उन पर पूरा विश्वास था और वे जानते थे कि हम कहीं भी गलत नहीं हैं. बीजेपी की इस शानदार जीत ने ये साफ कर दिया है कि उन पर लगे आरोप झूठे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Mishra Teni, Lakhimpur Kheri
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे