बीना गुप्ता ने गृहणियों के साथ मिलकर भूखे परिवारों को खाना पहुंचाने का जिम्मा उठाया है
लखीमपुर खीरी. देश में करोना वायरस (Coronavirus) के संकट को चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है. देश में कई ऐसे परिवार हैं जिनके सामने खाने की दिक्कत हो रही है और मजबूरी में कई परिवार भूखे सोने पर मजबूर हो रहे हैं. इसी को देखते हुए लखीमपुर खीरी के पलिया की बीना गुप्ता (Beena Gupta) ने शहर की गृृहणियों के साथ मिल कर एक बीड़ा उठाया है कि वह पलिया नगर में किसी को भूखा सोने नहीं देगी. इस मुहिम में पलिया की की रहने वाली काफी संख्या में ग्रहणी जुड़ गई है. इस मुहिम से जुड़ने वाली सभी महिलाएं अपने अपने घरों से 10 पैकेट खाना बनाकर बीना गुप्ता को मोबाइल से सूचना देती हैं. उन खाने के पैकेट बीना ओर उनकी चार सहयोगी महिला पलिया शहर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले उन गरीब परिवारों के घरों तक भोजन पहुंचाती हैं, जिन्हें लॉकडाउन के चलते खाना बनाने में दिक्कत हो रही है.
इस मुहिम से जुड़ी बीना गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वह भी कुछ लोगों के काम आ सके. ऐसे लोगों की मदद की जाए जिनके सामने खाने की समस्या उठ खड़ी हो गई. मैंने उन परिवारों की मदद का बीड़ा उठाया जिन परिवारों को खाना सही समय पर नहीं मिल पा रहा है.
हर घर से खाने का 10-10 पैकेट देने की अपील
बीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पलिया शहर की महिलाओं से एक अपील की है कि वह सभी अपनी इच्छा से खाने के 10 -10 पैकेट बनाकर पैक कर दें, जिन्हें वह घर घर जाकर लेकर गरीब लोगों तक पहुंच आएंगी.
.
Tags: COVID 19, Lockdown. Covid 19, Uttar pradesh news
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल