लखनऊ. लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. यूपी पुलिस ने गुरुवार को अजय मिश्रा के घर पर नोटिस चस्पा कर आशीष को तलब किया था अब एक बार फिर उनके घर पर नोटिस चस्पा कर उसे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
इसी बीच अजय मिश्रा तेनी ने भी मामले में बयान देकर आशीष के पेश होने की स्थिति स्पष्ट की है. अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे को पुलिस की तरफ से गुरुवार को समन किया गया था और शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन स्वास्थ कारणों के चलते वो ऐसा नहीं कर सका, अब आशीष पुलिस के समक्ष शनिवार को पेश होगा.
“My son was summoned yesterday but due to health reasons, he could not report to the police. He will report tomorrow,” says Union Minister of State (Home) Ajay Mishra Teni on his son Ashish Mishra not reporting today and being summoned for 9th October pic.twitter.com/uy8nCe0qA3
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2021
पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
वहीं पुलिस ने अजय मिश्रा के घर पर एक और नोटिस चस्पा कर दिया है. इस नोटिस में पुलिस ने लिखा है कि पूर्व में दिए गए नोटिस के बाद भी आप पुलिस के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए, इसलिए आपको एक बार फिर निर्देशित किया जाता है कि शनिवार को सुबह 11 बजे लखीमपुर खीरी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंच कर अपना पक्ष प्रस्तुत करें. साथ ही नोटिस में ये भी कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी.
Uttar Pradesh Police pastes another notice outside the residence of Union Minister Ajay Kumar Mishra in Lakhimpur Kheri, asking his son Ashish Mishra to appear before it on 9th October, 11am, in connection with the violence pic.twitter.com/WrdDq1nEmK
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2021
मुझे और बेटे को फंसाया जा रहा
वहीं इस मामले में अजय मिश्रा ने कहा कि घटना की निष्पक्षता के साथ जांच करवाई जा रही है. राजनीतिक द्वेष की भावना से मुझे और मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे सबूत हैं जिससे ये साबित होता है कि मैं और मेरा बेटा घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं थे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कहीं फरार नहीं हुआ है, पुलिस जब बुलाएगी वो अपना बयान दर्ज करवाने जाएगा. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि गृहमंत्री जी से इस पूरे मामले पर बात हो गई है, वहीं मुख्यमंत्री जी से भी मामले पर बात करूंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Mishra Teni, Ashish Mishra, Lakhimpur Kheri, Lakhimpur Kheri case, Lakhimpur kheri violence, Uttar pradesh news