Advertisement

Lakhimpur Kheri: अब गर्मी में बढ़ेगी लोगों की मुश्किलें, जानिए क्यों बिजली कर्मचारियों ने किया 72 घंटे का हड़ताल

Last Updated:

Lakhimpur Kheri news: लखीमपुर खीरी में विद्युत निगम के आउटसोर्स कर्मचारी मंगलवार से 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं. छंटनी के विरोध में कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर जिले में इस समय भीषण गर्मी हो रही है. भीषण गर्मी के कारण आम जनमानस काफी परेशान हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर विद्युत कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. लखीमपुर शहर के नई बस्ती स्थित पावर हाउस पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. छंटनी के विरोध में कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल में वह कर्मचारी भी शामिल हैं, जिनकी छंटनी नहीं की गई है. विद्युत कर्मचारी के 72 घंटे की हड़ताल के कारण जिलेभर के बिजली उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

रात 12 बजे के बाद से पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर दिया. अब यदि ऐसे में कोई फॉल्ट हो गई तो उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. बिजली उपकेंद्र का संचालन, बिजली लाइन के रखरखाव, ट्रांसफार्मर की खराबी, केबिल कटने समेत दिक्कतों का समाधान नहीं हो पाएगा और लोगों को इस गर्मी में बिजली की बड़ी समस्या से जूझना पड़ेगा.
मुश्किलों भरा रहेगा 72 घंटा
हड़ताल के बीच कर्मचारी कोई भी काम नहीं करेंगे. अगर कहीं फाल्ट होता तो वह भी दुरुस्त नहीं हो पाएगा. ऐसे में ये 72 घंटें उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली विभाग के लिए अफसरों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहेगा.
क्या है हड़ताल की वजह
आउटसोर्स कर्मचारी व यूनियन के उपाध्यक्ष प्रदीप दीक्षित ने बताया कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन वर्ष 2017 में ग्रामीण पर 20 और शहरी विद्युत उपकेंद्रों पर 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश निर्गत किया गया था, लेकिन वर्तमान में निगम अपने ही आदेश का उल्लंघन कर 20 के स्थान पर 12.5 और 36 की जगह 18.5 तैनात किया जा रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानता है, तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन के लिए होगी. जिले में बिजली समस्या होने पर प्रबंधन और सरकार जिम्मेदार होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
भीषण गर्मी में 72 घंटे के लिए धरने पर बैठे विद्युत कर्मचारी, जानिए क्या है वजह
और पढ़ें