उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक युवक की पैंट की जेब में रखे मोबाइल में अचानक से विस्फोट होने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही मोबाइल खरीदा था.
मामला लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज गांव का है. यहां कुलवंत सिंह नाम के युवक के पैंट की जेब में इंटेल कंपनी का एक मोबाइल रखा था. अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और युवक की पेंट में आग लग गई. अचानक विस्फोट और आग लगने से युवक घबरा गया. उसने आनन-फानन में पैंट की जेब से मोबाइल निकालने का प्रयास किया, जिससे उसके हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलस गए. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका डॉक्टरों ने इलाज किया.
युवक कुलवंत सिंह ने बताया उसने कुछ दिन पहले एक इंटेल कंपनी का मोबाइल लिया था, उसका इस्तेमाल कर रहा था. आज अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी में किसानों के पिछले वर्ष का भुगतान न करने के चलते बजाज चीनी मिल के खिलाफ आरसी जारी करने का नोटिस जारी हुआ है. जानकारी के अनुसार किसानों का पिछले वर्ष के करोड़ों रुपए का भुगतान जिले की तीनों बजाज मिलों पर बकाया है. गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने ये आदेश जारी किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 18, 2021, 13:48 IST