खीरी पुलिस ने की घटना से जुड़े वीडियो देने की अपील (PTI)
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद अबतक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस घटना के बाद एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं. अब इसको लेकर पुलिस ने एक लोगों से उन्हें वीडियो उपलब्ध कराने की अपील की है. खीरी पुलिस ने तिक़ुनिया हिंसा को लेकर लोगों से अपील की है कि उनके पास सत्यता प्रमाणित करने वाला अगर कोई वीडियो है तो वह खीरी पुलिस से शेयर करें. वीडियो शेयर करने वालों का नाम पता गोपनीय रखने का भरोसा दिया गया है.
खीरी पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा— ‘थाना तिकुनिया, जनपद खीरी में घटित घटना के संबंध में पंजीकृत अभि० 219/21 व 220/21 की सफल विवेचना हेतु विवेचना पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है. घटना के संबंध में यदि कोई भी लाभप्रद जानकारी/वीडियो क्लिप/फोटो आपके पास हो तो मो.नं.-9454403800 ई-मेल-spkhi-up@nic.in पर उपलब्ध करायें. यदि आप चाहेंगे तो आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी’ इसके साथ ही खीरी पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिम्मेदाराना व्यवहार करें और बिना पूर्ण रूप से सत्यता परखे कोई वीडिया, फोटो, सूचना सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. भ्रामक सूचना पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं. यह दंडनीय अपराध है.
थाना तिकुनिया,जनपद खीरी में घटित घटना के संबंध में पंजीकृत अभि० 219/21 व 220/21 की सफल विवेचना हेतु विवेचना पर्यवेक्षण समिति का गठन किया गया है। घटना के संबंध में यदि कोई भी लाभप्रद जानकारी/वीडियो क्लिप/फोटो आपके पास हो तो मो0नं0-9454403800 ई-मेल-spkhi-up@nic.in पर उपलब्ध करायें pic.twitter.com/B3HPifDi9x
— KHERI POLICE (@kheripolice) October 6, 2021
गौरतलब है कि रविवार शाम हुई घटना को 72 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अबतक किसी आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर, किसानों को कुचलने वाले और फिर चार अन्य लोगों की जान लेने वाले आरोपियों की पहचान तक पुलिस नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा भी चढ़ गया है. सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है. वहीं बुधवार को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिल सकते हैं.
दरअसल, चारों मतृक किसानों के पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाए गए थे. एक किसान का दोबारा पोस्टमार्टम भी कराया गया. हालांकि, प्रशासन ने अब किसी तरह किसान संगठनों और परिजनों को समझा-बुझाकर चारों किसानों का अंतिम संस्कार करा दिया है. किसान नेता राकेश टिकैत मंत्री अजय मिश्रा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farmer Death, Kheri Police, Lakhimpur Incident Video, Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur kheri violence, Priyanka gandhi, Rakesh Tikait, Uttar pradesh news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण