लखीमपुर खीरी महिला ने पीएम मोदी की तारीफ़ में गया गाना
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) जिले में इन दिनों एक बुजुर्ग महिला का गाना गाते हुए वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस गाने में बुजुर्ग महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ़ करती नजर आ रही हैं. प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ मिलने के बाद महिला गाने के माध्यम से उन्हें 100 साल तक जीने का आशीर्वाद दे रही है. गाने में वह उन सभी योजनाओं का जिक्र कर रही है, जिसका उसे लाभ मिला है.
बुजुर्ग महिला अपने गाने में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, कन्या विवाह योजना, जनधन खाता समेत तमाम योजनाओं का जिक्र किया है. बुजुर्ग महिला यह भी कह रही है कि कैसे उसे घर मिला, गैस और बिजली कनेक्शन, लड़की की शादी और जान धन खाते में पैसे मिले. इतना ही नहीं कोरोना काल के दौरान उसे फ्री में राशन भी मिला.
बुजुर्ग महिला का ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. हालांकि, अभी ये पता नहीं कि ये महिला कौन है और जिले रहती है.
(रिपोर्ट: मनोज शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pm narendra modi, UP news