लखीमपुर खीरी में दलित छात्रा के रेप और हत्या मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस भेजा है.
नई दिल्ली/लखनऊ. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में दलित लड़की (Dali Girl) के साथ रेप और हत्या (Rape And Murder) मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने इस संबंध में यूपी के मुख्य सचिव (Chief Secretary) और डीजीपी (DGP) को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली है. आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र होना चाहिए कि पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए गए हैं?
भयमुक्त वातावरण राज्य सरकार की जिम्मेदारी
आयोग ने नोटिस में लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि आपराधिक मानसिकता के लोगों में कानून के प्रति न तो कोई सम्मान रह गया है, न ही डर. गरीब और कमजोर वर्ग की महिलाओं को आसान टार्गेट बना लिया जा रहा है. ये राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण स्थापित करें ताकि आम जनता सम्मान के साथ रह सके.
छात्र का गला कटा मिला था शव
बता दें घटना लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र के धवलपुर गांव की है. मंगलवार सुबह सपना नाम की 18 वर्षीय इंटर की छात्रा का गला कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. छात्रा सोमवार दोपहर को अपने घर से इंटर का फॉर्म ऑनलाइन कराने के लिए निकली थी. लेकिन देर रात जब घर वापस नहीं आई. परिजनों ने उसको खोजने का काफी प्रयास किया गया. काफी खोजबीन के बाद आज सुबह सपना अपना एक गन्ने के खेत से सपना का शव मिला. उसके गले में किसी धारदार हथियार से काटने के निशान था.
हत्या के आरोप में दिलशाद गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने दिलशाद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरापियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने 5 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान
इसके अलावा सीएम योगी ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को यथाशीघ्र सजा दिलाई जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: NHRC, Rape and Murder, Up crime news, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई