उत्तर प्रदेश स्थित कौशांबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली की. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस रैली में पीएम मोदी ने मार्च में संपन्न हुए कुंभ मेले का जिक्र करते हुए कहा, 'जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तो वो एक बार कुंभ मेले में आए थे. तब अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग कुचलकर मारे गए थे. लेकिन पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, इसलिए उस समय मीडिया ने भी ये खबर नहीं दिखाई थी.'
आजादी के बाद पहले कुंभ का आयोजन 1954 में हुआ था. जिस हादसे का जिक्र पीएम मोदी ने कौशांबी की रैली में किया वह 3 फरवरी 1954 को हुआ था. इस दिन मौनी अमावस्या का स्नान था. इसमें मची भगदड़ में करीब 800 लोगों की जान गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे. सवाल यही है कि क्या वाकई मीडिया में यह खबर नहीं थी?
The StatesMan में 4 फरवरी को 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट में इसका घटना का जिक्र है, '3 फरवरी 1954 को जो हुआ, वह स्वतंत्र भारत के इतिहास के सबसे भयानक अध्यायों में से था. उस दिन मौनी अमावस्या (या अमावस्या के दिन) के शुभ अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए लाखों भक्त संगम पहुंचे थे. लेकिन घाट पर लगभग 1000 लोग मारे गए और भगदड़ के कारण लगभग 2000 लोग घायल हो गए.'
यह भी पढ़ें: तेज बहादुर यादव के नामांकन रद्द होने पर बोले अखिलेश- बनारस की जनता लेगी बदला
जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तो वो एक बार कुंभ मेले में आये थे।
तब अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग कुचलकर मारे गए थे।
लेकिन पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, इसलिए उस समय मीडिया ने भी ये खबर नहीं दिखाई थी: पीएम मोदी #DeshBoleModiPhirSe pic.twitter.com/wImQ6DbmTf
— BJP (@BJP4India) May 1, 2019
.
Tags: Allahabad Kumbh Mela, BJP, Congress, Jawaharlal Nehru, Lok Sabha Election 2019, Narendra modi
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक